धोबी घाट निर्माण के संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री को सौंपा आवेदन
मुंगेर में अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने धोबी घाट निर्माण के लिए नगर विकास मंत्री जिवेश कुमार को आवेदन सौंपा। अध्यक्ष अशोक रजक ने बताया कि धोबी जाति के कर्मकारों को गंगा नदी में धोने के लिए मजबूर होना...

मुंगेर, नगर संवाददाता। अखिल भारतीय धोबी महासंघ नगर इकाई शाखा ने बुधवार को नगर निगम अंतर्गत धोबी घाट निर्माण के संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जिवेश कुमार को आवेदन सौंपा। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष अशोक रजक ने कहा, धोबी जाति धुलाई कार्य से संबंधित कर्मकार का हस्ताक्षरित आवेदन समर्पित करते हुए अनुरोध किया कि, नगर निगम द्वारा सर्व सहमति से जो आदेश पारित कर लाल दरवाजा स्थित मिर्ची तालाब स्थित धोबी घाट के निर्माण के लिये स्वीकृति प्रदान की गई है। डीपीआर तैयार करने के लिये नगर निगम की तकनीकी विभाग को निर्देशित करने का जो निर्णय लिया गया है उस डीपीआर में धोबी घाट निर्माण भी जोड़ दिया जाय, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृती प्रदान की गई।
तथा इसका छायाप्रति मुख्यमंत्री पटना को अनुरोध पत्र समर्पित की गई, लेकिन अबतक धोबी घाट का निर्माण नगर निगम द्वारा नहीं कराये जाने के कारण धुलाई का कार्य कर्मकार बाध्य होकर गंगा नदी में कर रहे हैं। इस संबंध में कर्मकार धोबी जाति को ध्यान मे रखते हुए धोबी घाट निर्माण कराने की सभी बाधा को दूर कर घाटों का निर्माण कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।