National Lok Adalat Scheduled for May 10 Pre-Lok Adalat Meeting Held मुकदमों के निपटारे के लिए करें प्री-लोक अदालत बैठक : प्रधान जिलाजज, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsNational Lok Adalat Scheduled for May 10 Pre-Lok Adalat Meeting Held

मुकदमों के निपटारे के लिए करें प्री-लोक अदालत बैठक : प्रधान जिलाजज

पूर्णिया में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए प्री-लोक अदालत बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक में मुकदमों के त्वरित निपटारे के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 1 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
मुकदमों के निपटारे के लिए करें प्री-लोक अदालत बैठक : प्रधान जिलाजज

पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्री-लोक अदालत बैठक करने का निर्देश मिला है। यह निर्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी ने दिया है। बुधवार को इसके लिए उन्होंने सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुकदमों के निपटारे को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किया। वहीं सभी न्यायिक पदाधिकारियों को प्री-लोक अदालत बैठक के माध्यम से अधिक संख्या में मुकदमों के निष्पादन की बात कही। साथ ही उन्होंने बड़ी संख्या में पक्षकारों को लोक अदालत का लाभ पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विचार-विमर्श किया।

इस बैठक में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राकेश कुमार, सभी जिला एवं अपर सत्र नायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अवर न्यायधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव समेत सभी न्यायिक दंडाधिकारी मौजूद थे। पूर्णिया समेत बनमनखी, धमदहा और बायासी में आयोजित होने वाली इस अदालत में मोटर दुर्घटना, श्रम विवाद, बिजली, पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण, वेतन, पेंशन, उपभोक्ता, राजस्व, अन्य दीवानी वादों का पक्षकारों के बीच समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पक्षकारों स्वयं भी अदालत में आकर अपने मुकदामों को सूचीबद्ध कराने का विकल्प दिया गया है। इस अदातल के माध्यम से समनीय प्रकृति के मुकदमें पक्षकारों के बीच समझौते के आधार पर कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।