Tragic Incident Child Dies Under DJ Box in Damdaha Police Awaiting Family s Complaint डीजे बॉक्स के नीचे दबकर मरे बच्चे के मामले में अब तक प्राथमिक नहीं, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTragic Incident Child Dies Under DJ Box in Damdaha Police Awaiting Family s Complaint

डीजे बॉक्स के नीचे दबकर मरे बच्चे के मामले में अब तक प्राथमिक नहीं

फॉलोअप.....धमदाहा, एक संवाददाता। डीजे के बॉक्स के नीचे दबाकर बच्चे के मर जाने के मामले में घटना के 24 घंटे बाद भी प्राथमिक दर्ज नहीं हुई। धमदाहा पु

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 1 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
डीजे बॉक्स के नीचे दबकर मरे बच्चे के मामले में अब तक प्राथमिक नहीं

धमदाहा, एक संवाददाता। डीजे के बॉक्स के नीचे दबाकर बच्चे के मर जाने के मामले में घटना के 24 घंटे बाद भी प्राथमिक दर्ज नहीं हुई। धमदाहा पुलिस पटना में सनी डीजे एवं बॉक्स को जब्त कर थाना ले आई है। मृतक धमदाहा थानाक्षेत्र के कुकरौन पूर्व पंचायत स्थित दमगड़ा दास टोल निवासी खगेन्द्र कुमार का 11 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार था। वहीं दमगड़ा दास टोल के कार्तिक कुमार व मोगलिया पुरंदहा के रौशन कुमार सहित तीन बच्चें गम्भीर रूप से घायल हैं। सौरभ कुमार का पोस्टमार्टम कराकर लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चे का इलाज चल रहा है।

पुलिस परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है। घटना को लेकर के परिजन ने बताया कि डीजे गाड़ी बॉक्स बजाते हुए जा रही थी। उसके पीछे चार बच्चे लग गए। इसी बीच स्पीड ब्रेकर के कारण डीजे बॉक्स बच्चों के ऊपर गिर गया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।