दरऊ चौक पर एफसीआई के डीजीएम की कार को ट्रक ने मारी टक्कर
दरऊ चौक पर एफसीआई के उप महाप्रबंधक की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। गनीतम रही कि कार में बैठे सवार बाल-बाल बच गये, लेकिन कार बायां हिस्सा क्षति
किच्छा, संवाददाता। बुधवार को दरऊ चौक पर एफसीआई के उप महाप्रबंधक की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। गनीतम रही कि कार में बैठे सवार बाल-बाल बच गए, हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद चौक पर जाम लग गया। पुलिस ने कार और ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया। बुधवार सायं देहरादून में तैनात एफसीआई के उप महाप्रबंधक प्रदीप सिंह अपने एक साथी के साथ खटीमा से देहरादून जा रहे थे। कार को चालक गजेन्द्र सिंह चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरऊ चौक पर कार चालक ने आगे जा रहे ट्रक को ओवर टेक किया।
जिसके बाद ट्रक ने कार की बायीं तरफ पीछे के हिस्से में टक्कर मार दी। इस कारण कार घूमकर पूरी तरह ट्रक के सामने आ गई। ट्रक चालक के ब्रेक लेने के बावजूद ट्रक कई मीटर तक कार को घसीटते हुए ले गया। गनीमत रही कि इस घटना में कार में बैठे सवार पूरी तरह सुरक्षित रहे, लेकिन कार का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार और ट्रक को किनारे किया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो गया। एसआई मनोज कुमार ने बताया की ट्रक ने कार को टक्कर मार दी थी। दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू कर दिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।