इस वर्ष 12 नई शाखाएं खोलेगा नैनीताल बैंक
नैनीताल बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के नतीजे जारी किए, जिसमें कुल कारोबार 13225.68 करोड़ रहा। बैंक ने रिटेल ऋणों में 8.06 फीसदी की बढ़ोतरी की है और 12 नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई है। बैंक का संचालन...

नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल बैंक ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के नतीजे जारी किए। साथ ही कारोबार में वृद्धि और भविष्य की योजनाएं प्रस्तुत की। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार लाल ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में बैंक का कुल कारोबार 13225.68 करोड़ रहा। बताया कि बैंक 12 और नई शाखाएं खोलेगा। उन्होंने बताया कि बैंक ने रिटेल ऋणों में 8.06 फीसदी की वार्षिक बढोतरी की है। बैंक के सकल ऋण 4969.86 करोड़ तक पहुंच गए हैं। कहा कि बैंक का परिचालन लाभ 89.03 करोड़ रहा। शुद्ध एनपीए 41.88 करोड़ से घटकर 25.92 करोड़ रहा, जो कुल शुद्ध ऋणों का मात्र 0.56 फीसदी है।
बैंक का प्रोविजन कवरेज रेशियो बढ़कर 92.67 रहा। पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.76 प्रतिशत रहा, जो कि बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। सुशील कुमार ने ये भी बताया कि बैंक ने निवा बूपा हैल्थ इंश्योरेंस, एम स्वास्थ और क्रेडिट एक्सेस लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के साथ समझौते किए हैं। जिससे सेवा शुल्क निर्धारित आय में वृद्धि हो सके। बैंक ने आगामी वर्ष के लिए 14500 करोड़ के कुल कारोबार का लक्ष्य रखा है, जिसमें 9000 करोड़ ऋण और 5500 करोड़ जमा शामिल है। बैंक ने इस वर्ष 12 नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है, ताकि अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचा जा सके। उन्होंने बताया कि बैंक त्वरित ऋण स्वीकृति, उन्नत डिजिटल सेवाएं और ग्रामीण एवं अर्ध शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष सुविधाएं शुरू करने के लिए प्रतिबद्व है। बैंक जल्द ही मोबाइल बैंकिंग एप लांच कर रहा है, जिससे ग्राहकों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।