सड़क निर्माण में अनियमितता का ग्रामीणों ने किया विरोध
देवरी के दुर्गा मंदिर मोड़ से बढ़ियासारे तक के कालीकरण कार्य में मानक के अनुसार काम न करने के कारण ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा मनमानी से सड़क का सुदृढीकरण किया जा रहा...

देवरी। देवरी के दुर्गा मंदिर मोड़ से बढ़ियासारे भाया चंदली सड़क कालीकरण कार्य में मानक के अनुरूप कार्य नहीं करने को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध किया। तालो मरांडी, प्रवीण मरांडी, रमेश सोरेन, जेवियर हेंब्रम, आलोक मरांडी, डुमका सोरेन, मंझला मरांडी आदि लोगों ने अनियमितता पर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधनमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवरी खिजुरी सड़क में देवरी दुर्गा मंदिर से भाया चंदली बुढ़ियासारे तक पथ निर्माण एवं संधारण कार्य की स्वीकृति दी गई थी। जिसमें कार्य के संवेदक द्वारा मनमानी रवैया अपनाकर इस सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जा रहा है। कई स्थानो पर सड़क उखड़ना शुरू हो गया है।
इधर ग्रामीणों द्वारा मामले का विरोध करने के बाद संवेदक के कर्मियों द्वारा कई मीटर तक दुबारा कालीकरण कर सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य कराया गया। इस संबन्ध में विभाग के कनीय अभियंता विक्रम कुमार दास ने बताया कि सड़क में चल रहे कार्य की जांच की जाएगी। जांच के गड़बड़ी पाए जाने पर संवेदक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा वरीय अधिकारियों से की जाएगी। बता दें कि करीब दस किलोमीटर तक बनने वाले इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व जमुआ के तत्कालीन विधायक केदार हाजरा ने 15 जून 2023 मे किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।