Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsCondolence Meeting Held for Shabnam Jahan at Al-Ameen Abdullah Inter College
कालेज में आयोजित शोक सभा में की मगफिरत की दुआ
Amroha News - हसनपुर। संभल मार्ग स्थित अल अमीन अब्दुल्ला इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रबंधक समिति के पदाधिकारी मरहूम राहत करीम खां की पत्नी शबनम जहां के निधन पर शोक स
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 1 May 2025 02:06 AM

संभल मार्ग स्थित अल अमीन अब्दुल्ला इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रबंधक समिति के पदाधिकारी मरहूम राहत करीम खां की पत्नी शबनम जहां के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शबनम जहां का देहांत बीती 24 अप्रैल को केरल में हुआ था और उन्हें वहीं सुपुर्द-ए-खाक किया गया।उनकी मगफिरत की दुआ की गई। इस दौरान अलीमुद्दीन, रियाजुद्दीन, फारूक अहमद, जावेद जरताब, बदर कुौशी, वसीम परवेज, मोहम्मद नदीम, निरंजन सिंह, मोहम्मद जुबेर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।