Akshaya Tritiya Celebrated with Joy Worship Jewelry and Prosperity जिले में धूमधाम संग मनाया गया अक्षय तृतीया पर्व, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAkshaya Tritiya Celebrated with Joy Worship Jewelry and Prosperity

जिले में धूमधाम संग मनाया गया अक्षय तृतीया पर्व

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। जिले में बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व धूमधाम संग मनाया गया। लोगों ने मां लक्ष्मी समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर सुख, शांत

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 1 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
जिले में धूमधाम संग मनाया गया अक्षय तृतीया पर्व

जिले में बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व धूमधाम संग मनाया गया। लोगों ने मां लक्ष्मी समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। अपने बजट के हिसाब से आभूषण आदि की खरीददारी भी की। ज्वेलरी की दुकानों पर सामान्य दिनों की तुलना में चहल पहल अधिक रही। वहीं ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी धनवर्षा हुई। शुभ मूर्हुत में लोगों ने नई कार, बाइक, स्कूटी आदि खरीदी। शादी समारोह की धूम रही। स्थानीय ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोना और सोने से बने आभूषण की खरीददारी करना शुभ माना जाता है। हिन्दू पंचांग के मुताबिक वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है।

अक्षय तृतीया का पर्व मांगलिक कार्यों को करने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। बताया कि अक्षय त़ृतीया को स्वयं सिद्धि मुहुर्त भी माना जाता है। इस दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए मुहुर्त का विचार नहीं किया जाता है। अक्षय तृतीया पर शुभ कार्य करने से व्यक्ति के जीवन में हमेशा सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन सोने-चांदी की चीजों को खरीदने से जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है। अक्षय तृतीया पर दान आदि करने की भी विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया पर जिले में कई करोड़ के कारोबार का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।