Tragic Death of Philanthropist Casts Shadow on Son s Wedding Preparations वैवाहिक कार्यक्रम की हो रही थी तैयारी, पिता की मौत से पसरा मातम, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsTragic Death of Philanthropist Casts Shadow on Son s Wedding Preparations

वैवाहिक कार्यक्रम की हो रही थी तैयारी, पिता की मौत से पसरा मातम

खोरीमहुआ में एक परिवार में बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी, तभी पिता सहदेव पाण्डेय का निधन हो गया। 80 वर्षीय सहदेव पाण्डेय की मौत से परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है। उनकी आकस्मिक मृत्यु ने शादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 1 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
वैवाहिक कार्यक्रम की हो रही थी तैयारी, पिता की मौत से पसरा मातम

खोरीमहुआ। घर में बेटे की वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी हो रही थी। इस बीच पिता की मौत से मातम पसर गया और शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। मामला धनवार प्रखंड से जुड़ा हुआ है। यहां धनवार के दक्षिणी डोरंडा अंतर्गत सबलाडीह निवासी पुलिस विभाग से अवकाश प्राप्त सह समाजसेवी सहदेव पाण्डेय 80 वर्ष का निधन मंगलवार रात को हो गया। उनके निधन से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जाता है कि सहदेव पांडेय सेवानिवृति के बात सामाजिक कार्यों में जुड़े रहते थे और उनके घर में उनके छोटे पुत्र की विवाह को लेकर तैयारी चल रही थी।

बुधवार उनके यहां बेटे का तिलक का कार्यक्रम था। 05 मई को शादी होनी थी। इसी बीच रविवार रात को अचानक उनकी तबीयत ख़राब होने पर अस्पताल ले जाया गया। वहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनकी आकस्मिक निधन से घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया। वही गांव समाज में भी देशभक्त समाजसेवी के निधन से मातम पसर गया है। वे चार पुत्र व दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को सुल्तानगंज में किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।