सड़क हादसों में श्रद्धालु सहित दो की मौत, एक घायल
Saharanpur News - दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। पहला हादसा देर रात हुआ जब शाहजेब की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। दूसरा हादसा सुबह...

बेहट दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में श्रद्धालु सहित दो की मौके पर मौत हो गई। साथ ही एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायल महिला को सीएचसी बेहट भिजवाया, जहां से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पहला हादसा मंगलवार देर रात करीब एक बजे हाईवे पर स्थित कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव देवला के पास हुआ है। बेहट कस्बे की इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक शाहजेब पुत्र अहसान राव मंगलवार को हरियाणा के लाडवा में अपनी ससुराल पत्नी को बाइक पर लेकर गया था। वह अपनी पत्नी को ससुराल छोड़कर देर रात करीब एक बजे बेहट लौट रहा था।
जैसे ही वह गांव देवला के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शाहजेब की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना से कस्बे में शोक की लहर है। दूसरा हादसा बुधवार सुबह करीब नौ बजे कस्बे के निकट हाईवे पर स्थित होटल पुलस्त्य के निकट हुआ है। सहारनपुर के मोहल्ला शारदानगर की गली नंबर नौ निवासी सोनू पुत्र दर्शन लाल अपनी पत्नी कामिनी के साथ मां शाकंभरी देवी दर्शन कर लौट रहा था। हाईवे पर पहुंचते ही सामने से आ रहे डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी कामिनी घायल हो गई। बेहट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायल महिला को सीएचसी बेहट में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।