लोगों को शिक्षा से जोड़ेगा फाउंडेशन
Amroha News - अमरोहा। इंसानियत का पैगाम फाउंडेशन एंड ब्लड डोनेशन ग्रुप के अध्यक्ष अबसार सिद्दीकी की अध्यक्षता में बुधवार को हैदर एकेडमी में बैठक हुई।

इंसानियत का पैगाम फाउंडेशन एंड ब्लड डोनेशन ग्रुप के अध्यक्ष अबसार सिद्दीकी की अध्यक्षता में बुधवार को हैदर एकेडमी में बैठक हुई। इसमें नगर अध्यक्ष सैफ सिद्दीकी एडवोकेट ने फाउंडेशन के माध्यम से लोगों को शिक्षा से जोड़ने की जरूरत पर जोर दिया गया। शाने हैदर ने कहा कि ब्लड डोनेशन के साथ ही अब लोगों को शिक्षा से जोड़ने का काम किया जाएगा। किसी वजह से पढ़ाई से छूटे लोगों को फिर से शिक्षा दिलाई जाएगी। मजहर मलिक ने कहा कि ब्लड डोनेशन के बाद अब लोगों को शिक्षा से जोड़ना ही फाउंडेशन का उद्देश्य है। संचालन अंकित यादव ने किया।
इस दौरान दिलशाद, अफ्फान मंजर, हस्सान सिद्दीकी, नूर आलम, अत्यब अब्बासी, मोहम्मद जुबैर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।