अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पेड़ से टकराई, पांच घायल
Chandauli News - धानापुर थाना क्षेत्र के बुद्धपुर- बूढ़ेपुर गांव के समीप घटना के बाद मचा हड़कंपअनियंत्रित होकर स्कार्पियो पेड़ से टकराई, पांच घायलअनियंत्रित होकर स्कार

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के बुद्धपुर (बूढ़ेपुर) गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर 12 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई। इस दौरान सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। वही पेड़ से स्कॉर्पियो के जोरदार टक्कर से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर राहत कार्य में जुट गये। पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच में जुटी है। बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर (बड़की बारी) निवासी मुकेश विश्वकर्मा अपने बहन की शादी के बाद अपने रिश्तेदारों को धानापुर के पूरा जगरनाथ गांव छोड़ने जा रहा था।
बुधवार की दोपहर में धानापुर चहनियां मार्ग पर स्थित बुद्धपुर गांव के समीप पहुंचा कि चालक को नींद आ गई। इस दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला टायर फट गया। जिसमें एक छोटी बच्ची समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को गंभीर चोटे आई है। घटना के बाद ग्रामीण राहत कार्य में जुट गये। वही पुलिस ग्रामीणों की मदद से घायलों को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायलों में 27 वर्षीय मुकेश विश्वकर्मा, 23 वर्षीय राहुल विश्वकर्मा, 22 वर्षीय रोहित विश्वकर्मा और 27 वर्षीय ज्योति विश्वकर्मा को गंभीर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।