प्रशांत चौधरी रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य बने
गाजियाबाद में भाजपा नेता प्रशांत चौधरी और उनकी पत्नी हेमलता चौधरी को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता मिली है। उन्होंने गौवंश को हरा चारा खिलाने की सेवा की है। इस सेवा से प्रभावित होकर उन्हें...

गाजियाबाद। भाजपा नेता एवं पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी और उनकी पत्नी पूर्व विधायक हेमलता चौधरी को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है। चैयरमैन सुभाष गुप्ता ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से गौवंश को हरा चारा सेवा खिलाने की सेवा की जा रही है। इस सेवा को रेड क्रॉस के तीन सदस्य मिलकर कर रहे हैं। इस सेवा से प्रभावित होकर भाजपा नेता प्रशांत चौधरी और उनकी पत्नी हेमलता चौधरी ने परिवार के साथ अक्षय तृतीया पर नंदी को हरा चारा खिलाकर सेवा की। इससे प्रभावित होकर उन्हें रेड क्रॉस से जोड़ा गया। ताकि राजनैतिक लोगों के संस्था से जुड़ने से रेडक्रॉस का भी चतुर्मुखी विकास हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।