अक्षया तृतीया पर चमका हापुड़ का बाजार, खूब हुई खरीदारी
Hapur News - हापुड़ में अक्षया तृतीया पर बाजार में भारी भीड़ रही। सर्राफा, इलेक्ट्रोनिक और ऑटोमोबाइल सेक्टर में खरीदारी का जोर रहा। ऑटोमोबाइल में लगभग 5 करोड़ और सर्राफा बाजार में 3 करोड़ का कारोबार हुआ। इस दिन...

हापुड़। धन, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माने जाने वाले अक्षया तृतीया पर हापुड़ का बाजार गुलजार रहा। सर्राफा, इलेक्ट्रोनिक और वाहनों की जमकर खरीदारी हुई। अकेले ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब पांच करोड़ का कारोबार होने की संभावना जताई गई। जबकि सर्राफा बाजार में दिनभर खरीदारी को ग्राहक उमड़ पड़े। हालांकि हल्के वजन वाले सोना-चांदी के आभूषण ही ज्यादा बिके, ऐसे में सर्राफा बाजार ने करीब तीन करोड़ के कारोबार की संभावना जताई है। अक्षया तृतीया परप सुबह लोगों ने मां लक्ष्मी का पूजन किया। इसके बाद दान-पुण्य का दौर शुरू हो गया। दोपहर के समय लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी, क्योंकि अक्षया तृतीया पर सोना-चांदी, वाहन, इलेक्ट्रोनिक सामान और जमीनों की खरीद-फरोख्त को शुभ माना जाता है।
ऐसे में लोगों ने शुभ मुर्हुत में दो पहिया और चार पहिया वाहनों की शोरूम से डिलीवरी ली। सबसे ज्यादा 10 से 15 लाख रूपए के बीच वाले चार पहिए वाहनों की हुई। उधर लोगों ने पेट्रोल के अलावा ईवी स्कूटी व बाइक की डिलीवरी ली। जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर दिनभर गुलजार रहा। वहीं शोरूम संचालकों का कहना है कि ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग कराई हुई थी। अक्षया तृतीया पर ज्यादातर लोग अपने वाहनों की डिलीवरी लेने पहुंचे थे। उधर अक्षया तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है। ऐसे में सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही। सबसे ज्यादा दस ग्राम से बीस ग्राम वाले सोने के सिक्के, राधा-कृष्ण और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की बिक्री हुई। इसके अलावा महिलाओं ने अंगूठी, कानो के कुंडल, गले के सेट व पायल आदि की खरीदारी की। वहीं इलेक्ट्रोनिक दुकानों से भी एलईडी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, एसी आदि की ग्राहकों ने खरीदारी की। महिला पतंजलि योग समिति ने राहगिरों को बांटी आईस्क्रीम: अक्षया तृतीया पर महिला पतंजलि योग समिति की सदस्यों द्वारा रेलवे रोड देवी मंदिर और रेलवे पार्क के बाहर राहगिरों व बच्चों को आइसक्रीम का वितरण किया गया, ताकि गर्मी से राहत मिल सकें। वहीं महिलाओं ने तुलसी पूजन भी किया। इस मौके पर हेमलता गर्ग, सरोज माहेश्वरी, सविता, आभा, नीलम, शीखा, विमल, बीना, कल्पना, मधु, पूनम, लता, राजकुमारी, हितेश, नीलम, अंजना, मोनिका, कृष्ण, सीता, मनीषा, विनय, अनीता, अल्पना, कल्पना, गीता, सुषमा आदि शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।