ई रिक्शा पलटने से चालक जख्मी
सिमरीबख्तियारपुर में एक ई-रिक्शा बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस घटना में चालक और एक महिला यात्री जख्मी हो गई। समाजसेवी अबू तोराब ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ महिला की स्थिति गंभीर...

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियापुर थाना क्षेत्र के सिमरीबख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के पुरानी बाजार स्थित नगर परिषद कार्यालय के समीप बुधवार दोपहर बाद एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे ई-रिक्शा पलट गई। जिससे चालक सहित ई-रिक्शा पर बैठी एक महिला यात्री जख्मी हो गई। घटना के बाद सड़क उक्त सड़क मार्ग से गुजर रहे समाजसेवी अबू तोराब ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि महिला यात्री की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जख्मी महिला सिटानाबाद गांव की सहरा बानो है। वही ई-रिक्शा चालक उसी गांव का मो कादिर खान है। घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि पुरानी बाजार की ओर से ई-रिक्शा सीटानाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही ई-रिक्शा नगर परिषद कार्यालय के सभी पहुंची कि ई-रिक्शा के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के दौरान ई-रिक्शा पलट गई। जिससे ई-रिक्शा पर बैठी एक महिला यात्री और चालक जख्मी हो गए। महिला यात्री की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहीं अस्पताल पहुंचे अबू तोराब ने ज़ख्मियों को आर्थिक रूप से मदद की। अबू तोरब ने कहा कि फिलहाल दोनों जख्मियों की इलाज चल रही। आगे और भी अगर मदद की जरूरत होगी तो वो भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।