Fire Breaks Out Near Railway Track in Bihar s Sahrohi Village Quick Action Prevents Disaster रेलवे ट्रैक के किनारे आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsFire Breaks Out Near Railway Track in Bihar s Sahrohi Village Quick Action Prevents Disaster

रेलवे ट्रैक के किनारे आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Chandauli News - नियामताबाद के सहरोई गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे अराजक तत्वों ने सूखी घास में आग लगा दी। रेलवे कर्मियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग बुझाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। जांच में अराजक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 1 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक के किनारे आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गांव के समीप बुधवार को रेलवे ट्रैक के किनारे सूखी घास में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पटना लाइन पर तेजी से धुआं उठता देख रेलवे ट्रैक पर गश्त कर रहे ट्रैकमैन ने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और रेलवे के विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि घटना के समय कोई ट्रेन उस रास्ते से नहीं गुजर रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

क्षेत्रीय लोगों और रेलवे कर्मियों के सहयोग से आग को जल्दी नियंत्रित कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगाने के पीछे अराजक तत्वों का हाथ बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा सके। इस घटना ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। रेलवे अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।