ICSE Board Exam Results Sacred Heart and Holy Suffa Schools Shine with Top Performers नैतिक 12वीं और काव्या 10वीं में बनीं जिला टॉपर, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsICSE Board Exam Results Sacred Heart and Holy Suffa Schools Shine with Top Performers

नैतिक 12वीं और काव्या 10वीं में बनीं जिला टॉपर

Sambhal News - आईसीएसई बोर्ड के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल और होली सुफ्फा पब्लिक स्कूल के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ। नैतिक बंसल ने 99.25 प्रतिशत अंक पाकर इंटर में और काव्या सक्सेना ने 97.6...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 1 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
नैतिक 12वीं और काव्या 10वीं में बनीं जिला टॉपर

आईसीएसई बोर्ड के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी कान्वेंट स्कूल और होली सुफ्फा पब्लिक स्कूल के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया। इंटर में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेट स्कूल के नैतिक बंसल ने 99.25 प्रतिशत अंक पाकर जिला ही नहीं मंडल में टॉप किया। वहीं इसी स्कूल की काव्या सक्सेना ने 10वीं में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित चन्दौसी के सेक्रेड हार्ट सीनियर कान्वेंट स्कूल और संभल के होली सुफ्फा स्कूल का बुधवार को रिजल्ट जारी हुआ। सुबह 11 बजे से ही छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचने शुरू हो गए। सुबह 11:30 बजे वेबसाइट पर परिणाम जारी किया गया।

परिणाम जारी होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुरादाबाद रोड स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिले के टॉप फाइव में जगह बनाई। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के टॉपरों को प्रधानाचार्य सिस्टर जैसलिन ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। सेक्रेड हार्ट कॉन्वेट इंटरमीडिएट के नैतिक बंसल ने सर्वाधिक 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जबकि दूसरे स्थान पर जयदेव ने 98.50, तनिष्का वार्ष्णेय ने 97.25, कनिका शर्मा 96.50 और कोमल सैनी ने 96.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में नाम रोशन किया। वहीं हाईस्कूल में काव्या सक्सेना ने 97.6, अनुप्रभा सोनी ने 97, पार्थ बंसल 97, आन्या गर्ग 96.6 और कौशिकी वार्ष्णेय ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल की टॉपर काव्या सक्सेना बनना चाहती हैं आईएएस शहर के तेगबहादुर कालोनी निवासी काव्या सक्सेना पुत्री मोहित सक्सेना ने हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। उनके पिता एक इंटर कालेज में शिक्षक हैं। काव्या ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है। उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए छह से सात घंटे पढ़ाई की और मोबाइल से दूरी बनाकर रखी। उनकी मां गृहणी हैं और उनसे दो छोटी बहन अन्वेशा और काशी हैं। होली सुफ्फा पब्लिक स्कूल में अक्सा अय्यूब बनीं टॉपर होली सुफ्फा पब्लिक स्कूल, संभल ने आईसीएसई परीक्षा-2025 में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। परीक्षा में शामिल सभी छात्र सफल घोषित हुए हैं, जिनमें से 20 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 10 की छात्रा अक्सा अय्यूब ने 95 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रुशान आलम ने 93.21 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि फातिमा जेहरा और उमेमा जकी ने समान रूप से 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। अक्सा अय्यूब ने इतिहास और नागरिक शास्त्र में शत-प्रतिशत अंक, जबकि रुप्थान ने जीव विज्ञान में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विषय में उत्कृष्टता का प्रमाण दिया। विद्यालय के चेयरमैन सलमान रागिव ने कहा, कि छात्रों का यह सामूहिक प्रदर्शन उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। प्रधानाचार्य सुब्रत नाग ने कहा, कि यह परिणाम हमारे छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। हमें छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व है और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।