Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDispute Among Adults Over Children Leads to Assault and Legal Action
बच्चों के विवाद में महिला की पिटाई, चार पर मुकदमा
Amroha News - गजरौला। बच्चों को लेकर बड़ों के बीच विवाद हो गया। महिला की जमकर पिटाई की गई। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव शकूराबाद निवा
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 1 May 2025 02:17 AM

बच्चों को लेकर बड़ों के बीच विवाद हो गया। महिला की जमकर पिटाई की गई। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव शकूराबाद निवासी नाजमा पत्नी नईम का कहना है कि सोमवार शाम बच्चों को लेकर विवाद हो गया था। मंगलवार को नाजमा गोबर डालने जा रही थी कि आरोप के मुताबिक इस दौरान रास्ते में मुजफ्फर,सुहीद, नन्ही व खैरूल ने उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज कर दी। जान से मारने की धमकी भी दी। नाजमा घायल हो गई। वह थाने पहुंची और तहरीर दी। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।