फंदे पर झूलने से ही हुई थी इविवि के छात्र की मौत
Gangapar News - छात्र के मौत की जांच कर रहे मेजा कोतवाल मेजा। इलाहाबाद विश्व विद्यालय के छात्र अच्युत त्रिपाठी की पीएम रिपोर्ट में हैगिंग आयी है। दिवंगत के बड़े भाई जन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र अच्युत त्रिपाठी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से मौत दिखाई गई है। दिवंगत के बड़े भाई जनार्दन त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने कौंधियारा के जयशंकर पांडेय, बंधवा मेजा के विपिन कुमार उपाध्याय व कोहड़ार के सोनू व शिवम मिश्रा के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत लिखापढ़ी दर्ज कर ली है। डीसीपी के निर्देश पर घटना की जॉच कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय करेंगे। कोहड़ार के एक होटल में सोमवार की रात कुछ लोगों ने पार्टी रखी थी। इसी पार्टी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का छात्र 24 वर्षीय अच्युत त्रिपाठी भी होटल में पहुंचा था। अच्युत मूलरूप से फतेपुर जिले के खागा नगर जीटी रोड का निवासी था। जो डायमंड जुबली हॉस्टल में रहकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पार्टी में पहुंचने के बाद अच्युत त्रिपाठी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव होटल के एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला था। दिवंगत के बड़े भाई फतेपुर के भाजपा नगर महामंत्री जनार्दन त्रिपाठी पुलिस को तहरीर देते हुए, बताया कि उसके भाई को छात्रावास के सीनियर छात्र विपिन कुमार उपाध्याय सहित अन्य ने कोहड़ार के एक होटल में पार्टी के लिए बुलाया था, जहॉ होटल संचालक के साथ मिलकर छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। इसका कारण कई दिनों से चला आ रहा विवाद है। बताते चले कि सोमवार की रात नौ बजे के लगभग अच्युत त्रिपाठी साथियों के बुलाने पर कोहड़ार बाजार स्थित धरमपुरा ब्रदर्स होटल पहुंचा था। वह साथियों के साथ होटल के प्रथम तल पर रुक गया था। दिवंगत के बड़े भाई ने पुलिस के यह भी जानकारी दे रखी है कि अच्युत ने मौत से पहले चचेरे भाई प्रत्युष को फोन कर बताया है कि वह कोहड़ार के एक होटल में पहुंच उसे ले चले गये। बात करने के दौरान उसने प्रत्युष को ठहरने की लोकेशन मोबाइल पर भेज रखी थी। दिवंगत के बुलाने पर जब चचेरा भाई प्रत्युष होटल पहुंचा तो अच्युत का शव फांसी पर लटक रहा था। उसके कुछ साथी मौके से भाग चुके थे। घटना की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी कोहड़ार मौके पर पहुंच दिवंगत अच्युत त्रिपाठी के साथी को मौके से पकड़ लिया था। जिससे पूछताछ चल रही है। एसीपी रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की गहनता से जॉच चल रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।