वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Muzaffar-nagar News - वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपनी चार बहनों का एकलौता भाई था। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उधर शाहपुर व मंसूरपुर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही हालांकि घटना स्थल मंसूरपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी सोनू पुत्र नाहर सिंह महेनत मजदूरी करता था। बुधवार की दोपहर बाइक से सवार होकर खतौली गया था, जब वह मुबारिकपुर वह गांव धन्ययान के रास्ते से होते हुए वापस अपने गांव लौट रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान खेतों पर कार्य कर रहे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी शाहपुर पुलिस व मंसूरपुर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीमा विवाद में उलझ पड़ी। जबकि घटना स्थल मंसूरपुर थाना क्षेत्र में थी। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। सोनू की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है की सोनू अपनी चार बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता नाहर सिंह ने थाने पर तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।