Grand Opening of Velvet Spoon Restaurant in Kamla Nagar Pure Vegetarian Delights द वेलवेट स्पून रेस्टोरेंट का शुभारंभ, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGrand Opening of Velvet Spoon Restaurant in Kamla Nagar Pure Vegetarian Delights

द वेलवेट स्पून रेस्टोरेंट का शुभारंभ

Agra News - कमला नगर में द वेलवेट स्पून रेस्टोरेंट का शुभारंभ अरविंद महाराज द्वारा किया गया। यह रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी है और सभी व्यंजन उच्चतम मानकों पर बनाए गए हैं। यहाँ किटी पार्टियों में 10% छूट और मदर्स डे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 30 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
द वेलवेट स्पून रेस्टोरेंट का शुभारंभ

कमला नगर स्थित द वेलवेट स्पून रेस्टोरेंट का बुधवार को शुभारंभ अरविंद महाराज ने किया। संचालक मनीष गोयल ने बताया कि रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी है। प्रत्येक व्यंजन स्वच्छता, गुणवत्ता और स्वास्थ्य के उच्चतम मानकों पर है। दो बड़े पार्टी हॉल बनाए गए हैं। किटी पार्टी में 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। मदर्स डे पर मां और बेटी के लिए विशेष ऑफर भी रखा जाएगा। रोहित गोयल, प्रिंशी गोयल, अक्षत गुप्ता, विनय गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अभिषेक, पवन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुशील गुप्ता, विनीत गुप्ता, बसंत गुप्ता, वीरेंद्र सिंघल, नीरज अग्रवाल, रविंद्र गोयल, अजय गोयल, संजय गोयल, राजेंद्र कुमार गोयल, अनीता गुप्ता, प्राची, रुबी गुप्ता, गायत्री मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।