रेलवे ट्रैक पर बढ़ी निगरानी, रात में गश्त तेज
Prayagraj News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद रेलवे ने पूरे देश में सुरक्षा कड़ी कर दी है। एनसीआर के तीन मंडलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। रात के समय ट्रैक पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और यात्रियों के सामान की जांच...

पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद रेलवे ने पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन के तीनों मंडल प्रयागराज, झांसी और आगरा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को खासतौर पर रात के समय ट्रैक पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्टेशन परिसरों और प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के सामान की जांच भी तेज कर दी गई है। आतंकी हमला से पहले बीते कुछ महीनों में विभिन्न रेलखंडों पर संदिग्ध वस्तुएं जैसे खाली सिलेंडर और बिजली के पोल मिलने की घटनाएं सामने आईं, जिन्हें बड़ी साजिश के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
हालिया घटना बीते पांच अप्रैल को फाफामऊ-ऊंचाहार रेलमार्ग स्थित रेलवे ट्रैक पर पोल मिला था। गनीमत रही कि इससे कोई दुर्घटना नहीं हुई। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रैक की सुरक्षा पर विशेष जोर देना शुरू कर दिया है। आरपीएफ और नाइट पेट्रालिंग वाली टीम को निर्देश दिया गया है कि वह रात में नियमित गश्त करें और रेल लाइन से सटे गांवों व मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करें। आरपीएफ जवान लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर उन्हें रेलवे ट्रैक पर कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आए तो तत्काल इसकी सूचना दें। प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन और रामबाग समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर खोजी कुत्ता के साथ आरपीएफ जांच कर रही है। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि नाइट पेट्रालिंग टीम को अलर्ट किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।