ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से श्रमिक घायल
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर मिलक गांव में बाइक से फैक्ट्री जा रहे श्रमिक की बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। श्रमिक घायल हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर मिलक गांव में बाइक से फैक्ट्री जा रहे श्रमिक की बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। श्रमिक घायल हो गया, जबकि दो बाइकों की टक्कर में फैक्ट्री कर्मी घायल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव राजूपुर मिलक निवासी संतराम पुत्र लल्लू बुधवार की सुबह फैक्ट्री जाने के लिए बाइक से जैसे ही सड़क पर पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में संतराम घायल हो गए। उधर, कोतवाली क्षेत्र के असालतपुर निवासी सुशोभित 25 पुत्र देशपाल बाइक से बुधवार की सुबह फैक्ट्री जा रहे थे। वह सड़क पर पहुंचे कि तभी तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
दुर्घटना में सुशोभित घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।