Narendra Verma and Anup Shukla Re-elected Unopposed as President and Minister of UP Junior High School Teachers Association नरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष, अनूप शुक्ला सातवीं बार बने मंत्री, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsNarendra Verma and Anup Shukla Re-elected Unopposed as President and Minister of UP Junior High School Teachers Association

नरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष, अनूप शुक्ला सातवीं बार बने मंत्री

Lakhimpur-khiri News - उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा और मंत्री अनूप शुक्ला को सातवीं बार निर्विरोध चुना गया है। इस दौरान कुम्भी ब्लॉक में त्रिवर्षीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 1 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
नरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष, अनूप शुक्ला सातवीं बार बने मंत्री

गोला गोकर्णनाथ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के नरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष और अनूप शुक्ला सात वीं बार निर्विरोध मंत्री निर्वाचित हुए हैं। शिक्षकों ने अध्यक्ष मंत्री को फूलमाला पहनाकर बधाई दी। कुम्भी ब्लॉक में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का त्रिवर्षीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदापुर किया गया। अधिवेशन के लिए लखीमपुर ब्लाक के मंत्री चंद्रशेखर वर्मा और मोहम्मदी ब्लाक के अध्यक्ष विनीत शुक्ला पर्यवेक्षक नियुक्त किए गये। मंडलीय अध्यक्ष राम प्रकाश त्रिवेदी, महामंत्री संतोष भार्गव, उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, विकास क्षेत्र बिजुआ के अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला पर्यवेक्षक की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई।

समय सीमा तक दोनों लोगों का एकल नामांकन होने के कारण नरेंद्र कुमार वर्मा अध्यक्ष तथा अनूप शुक्ला सातवीं बार निर्विरोध चुने गये। अधिवेशन में कार्यक्रम की अध्यक्षता भेखराम वर्मा सेवानिवृत शिक्षक ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।