सुहाग नगरी में गूंजी शहनाई, 500 से ज्यादा जोड़ों थामा एक-दूजे का हाथ
Firozabad News - अक्षय तृतीया पर सुहाग नगरी में विवाह समारोह की धूम रही। जिले भर में करीब 500 जोड़ों ने पवित्र अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूसरे से जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया। पंडित ने विधि विधान से सभी शादियों का...

अक्षय तृतीया पर सुहाग नगरी में शहनाई की गूंज रही। अनेक अबूझ मुहूर्त के विवाह संपन्न हुए। शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक विवाह समारोह की धूम रही। जहां पर सैकड़ों जोड़ों ने पवित्र अग्नि के सात फेरे लेकर एक दूजे को जीवन भर साथ निभाने का वचन दिया। अक्षय तृतीया पर जिले भर में करीब 500 जोड़ों का विवाह रचाया गया। अक्षय तृतीया पर बुधवार को नगर के अलावा जिले भर में विवाह समारोह आयोजित किए गए। जहां पर सैकड़ों जोड़ों की शादियां धूमधाम से संपन्न हुई। पंडित ने मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से सभी जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।
वर कन्या के जोड़ों ने पवित्र अग्नि के सात फेरे लिए। उन्होंने उम्र भर के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। सभी ने एक दूजे को जीवन भर साथ निभाना का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।