Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsInspiration Public School Celebrates International Dance Day with Western-Themed Competition
इंस्पिरेशन में नृत्य प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
हल्द्वानी के इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर वैस्टर्न थीम पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 3 से 5 के छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। विजेताओं में नव्या दसौनी, अनुभव...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 30 April 2025 09:18 PM

हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर वैस्टर्न थीम आधारित नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड, हॉलीवुड और कुमाउनी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। कक्षा 3 में नव्या दसौनी, अनुभव शाह प्रथम, कक्षा 4 में यशवर्धन, मानवी बिष्ट, रूही पुनेरा प्रथम और कक्षा 5 में जिविषा पाण्डे, पलाक्षा तिवारी, शान्वी भाकुनी, मान्या अधिकारी प्रथम रहीं। निर्णायक मंडल में नीरू गोयल और कविता नेगी रहीं। प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, उप-प्रधानाचार्या ममता तनेजा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।