Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNorth Central Railway Cancels Bandra Terminal-Varanasi Special Train Service
26 मई तक नहीं आएगी बांद्रा-बनारस विशेष ट्रेन
Prayagraj News - उत्तर मध्य रेलवे ने बांद्रा टर्मिनल-बनारस विशेष गाड़ी को सतना से बनारस स्टेशन के बीच निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन छिवकी स्टेशन पर नहीं आएगी और 1 से 26 मई तक बांद्रा से रीवा तक चलेगी। निरस्त होने के...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 30 April 2025 09:17 PM
उत्तर मध्य रेलवे ने बांद्रा टर्मिनल-बनारस विशेष गाड़ी (ट्रेन नंबर 09029/30) को सतना से बनारस स्टेशन के बीच निरस्त करने की घोषणा की है। अब यह ट्रेन छिवकी स्टेशन पर नहीं आएगी। बांद्रा टर्मिनल से रीवा तक एक से 26 मई तक चलेगी और रीवा से बांद्रा टर्मिनल तक दो से 27 मई तक संचालित होगी। सतना-बनारस खंड में निरस्त रहने के कारण मानिकपुर, छिवकी, मीरजापुर, बनारस आदि स्टेशन पर नहीं जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।