High-Voltage Wire Accident Injures Five from Band Party in Hajipur पेज तीन पर लीड.... हाईटेंशन तार की चपेट में आया बैंडपार्टी ट्रक, पांच गंभीर , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsHigh-Voltage Wire Accident Injures Five from Band Party in Hajipur

पेज तीन पर लीड.... हाईटेंशन तार की चपेट में आया बैंडपार्टी ट्रक, पांच गंभीर

मिनी ट्रक पर बैठे करीब 15 से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी जान कूदकर बचाई बुधवार की अहले सुबह करीब 5:30 बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मॉर्निंग

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 1 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
पेज तीन पर लीड.... हाईटेंशन तार की चपेट में आया बैंडपार्टी ट्रक, पांच गंभीर

हाजीपुर । नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द पेठिया के पास बुधवार की अहले सुबह करीब 5:30 बजे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मिनी ट्रक पर सवार बैंड पार्टी के पांच कर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। जिससे मिनी ट्रक पर सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मिनी ट्रक पर बैठे करीब 15 से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी जान कूदकर बचाई। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने हादसे की जानकारी बिजली विभाग, डायल-112 की पुलिस एवं गंगा ब्रिज थाने को दी। सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे सभी लोगों को गस्ती गाड़ी में बैठाकर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस घटना में घायल हुए पटना जिले के निवासी रामअवतार राय के 25 वर्षीय गौतम कुमार, दिवाकर यादव के 16 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार, शेखपुरा पटना निवासी कन्हाई राय के 20 वर्षीय विक्की कुमार, रामबली के 25 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार बताए गए हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अहले सुबह पटना से मिनी ट्रक पर सवार बैंड पार्टी के साथ कर्मी समस्तीपुर जा रहे थे। बताया गया कि हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग जाम था। इसके कारण मिनी ट्रक ब्रांच रोड होते हुए जंदाहा मुख्य मार्ग की ओर जा रहा था। ब्रांच रोड में जैसे ट्रक आगे बढ़ा इसी दौरान 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में ट्रक आ गया। जिससे ट्रक पर बैठे पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जबकि चार अन्य लोगों को मामूली झटका लगा और वे गिर गए। वहीं अन्य लोगों ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर घटना की सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जिसमें तीन व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया कि हादसे के दौरान मिनी ट्रक पर बैंड पार्टी के करीब 20 से अधिक लोग सवार थे। घटना के संबंध में साहिल ने बताया कि सभी लोग शादी समारोह में बैंड बजाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तार की चपेट में आने से 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना से समस्तीपुर जा रहे थे सभी इस संबंध में गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मिनी ट्रक पर सवार होकर बैंड पार्टी पटना से समस्तीपुर जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के नवादा खुर्द पेठिया के पास 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से 05 लोग गंभीर रूप झुलस गए एवं 04 लोगों को मामूली झटका लगा है। 05 गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। मामूली रूप से घायल लोगों को स्थानीय डॉक्टर के द्वारा इलाज करवाया गया। इस दौरान मिनी ट्रक पर सवार सभी लोग बैंड लेकर फरार हो गया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ब्रेकर सही था इसलिए बच गई 15 से अधिक लोगों की जान सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि जैसे ही ट्रक पर लोड बैंड 11 हजार तार की चपेट में आया। तुरंत लाइन कट गई। इसके सभी लोगों का जान बच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि फीडर का ब्रेकर स्विच सही था जिस कारण से जान बची है। नहीं तो औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में पिछले वर्ष 4 अगस्त को डीजे ट्रॉली 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गई थी जिसमें नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। उस वक्त स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि मेन स्विच का ब्रेकर खराब होने के करण मौत हुई है। अगर ब्रेकर सही रहता तो 11 हजार तार की चपेट में आने के तुरंत बाद में लाइन ट्रिप (कट) कर जाती। हाजीपुर - 05 - बुधवार की सुबह हाईटेंशन की चपेट में आई ट्राली के पास जुटी स्थानीय लोगों की भीड़। हाजीपुर - 06 - हाईटेंशन तार के संपर्क में आए ट्रक पर सवार लोगों को जब जला करेंट तो इस तह उड़ गए कपड़े। हाजीपुर 17- बुधवार की सुबह गंभीर रूप से झुलसे लोगों का हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।