Grand Kalash Yatra for Akhand Ram Naam Sankirtan in Podavchak Village अखंड राम नाम संकीर्तन को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्र, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsGrand Kalash Yatra for Akhand Ram Naam Sankirtan in Podavchak Village

अखंड राम नाम संकीर्तन को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्र

अखंड राम नाम संकीर्तन को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रअखंड राम नाम संकीर्तन को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रअखंड राम नाम संकीर्तन को लेकर निकाली गई कलश

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 1 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
अखंड राम नाम संकीर्तन को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्र

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत पड़ावचक गांव में बजरंगबली मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय अखंड राम नाम संकीर्तन को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा संकीर्तन स्थल से निकली। जहां पड़ावचक एवं आसपास के गांव की महिलाओं, युवतियों एवं श्रद्धालु भक्तों ने शोभारथ, बाजे-गाजे, घोड़े के साथ निकाली गई। जिसमें शामिल सैकडों श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश लेकर यात्रा शुरू की। जहां से आमाटीकर, सादपुर, तेतरियाटीकर, सिमरीकुंड गांव होते हुए जय श्री राम, जय श्री राम के नारे लगाते कोझी डेम पहुंची। जहां पंडित, पुरोहितों ने श्रद्धालुओं के कलश में जल भराया।

जहां से पुनः शोभा यात्रा वापस संकीर्तन स्थल पर पहुंची। संकीर्तन स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कलश शोभा यात्रा का नेतृत्व पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज कुमार कर रहे थे। पूर्व मुखिया ने बताया कि संकीर्तन में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में गांव के दर्जनों युवाओं ने सक्रिय सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।