चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार
हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने जढ़ुआ के पास वाहन जांच के दौरान चोरी के बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। नगर थाने की पुलिस ने जढ़ुआ के पास वाहन जांच के दौरान चोरी के बाइक के साथ एक...

हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने जढ़ुआ के पास वाहन जांच के दौरान चोरी के बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कुंवारी बुजुर्ग गांव निवासी शचीन्द्र राय के पुत्र राहुल कुमार बताया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जढ़ुआ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने देखा की एक व्यक्ति बाइक को तेजी से घुमाकर भाग रहा है। जिसे पुलिस बल ने दौड़ कर बाइक के साथ पकड़ लिया।
पुलिस ने बाइक की पेपर की जांच की बाइक चोरी का पाया गया। पुलिस ने राहुल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।