बाइक चोरी का आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
गायघाट थाने के मैठी गांव से पीयर पुलिस ने टोनी कुमार को गिरफ्तार किया है। छह माह पहले रावण दहन के दौरान बाइक चोरी की गई थी। टोनी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है। उसे कोर्ट में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 09:17 PM
बंदरा। गायघाट थाने के मैठी गांव से पीयर पुलिस ने टोनी कुमार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि करीब छह माह पहले बरियारपुर में रावण दहन के दौरान बाइक चोरी की हुई थी। मामले को लेकर बाइक मालिक ने केस दर्ज कराया था। उस दौरान पुलिस ने टोनी को गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। टोनी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।