पूरा देश केंद्र सरकार के साथ, पाकिस्तान को दें मुंहतोड़ जवाब: सौरभ भारद्वाज
-आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इतिहास में ऐसे मौके बहुत प्रधानमंत्री को मिले मौके

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। आज पूरा देश भारत सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ा है और चाहता है कि पहलगाम हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। भारतीय इतिहास में ऐसे मौके बहुत कम प्रधानमंत्री को मिले हैं। 1971 में इंदिरा गांधी और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी को यह मौका मिला है। आप मुख्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ दिनों पहले इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक आतंकी हमला पहलगाम में हुआ।
हमारे भारतीयों को आतंकवादियों ने मारा, जिसके बाद से देश में गुस्सा है। हमारे देश के युवा गुस्से में उबल रहे हैं। आज पूरा देश केंद्र सरकार के साथ खड़ा है और सरकार की तरफ देख रहा है कि सरकार पाकिस्तान पर निर्णायक कार्रवाई करेगी। हम सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। लिहाजा, पूरा देश प्रधानमंत्री से मांग कर रहा है कि अब भारत सरकार पाकिस्तान से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को वापस ले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।