We have the ticket for Mokama will be out of jail in 20 days claims Bahubali Anant Singh who came on parole मोकामा का टिकट हमारे पास, 20 दिन में जेल से... पोती की शादी में पैरोल पर आए बाहुबली अनंत सिंह का दावा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWe have the ticket for Mokama will be out of jail in 20 days claims Bahubali Anant Singh who came on parole

मोकामा का टिकट हमारे पास, 20 दिन में जेल से... पोती की शादी में पैरोल पर आए बाहुबली अनंत सिंह का दावा

पोती की शादी में शामिल होने के लिए एक दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह ने कहा कि मोकामा विधानसभा चुनाव का टिकट हमारे पास है। अच्छा लग रहा है, एक दिन के लिए पैरोल मिली है, कल फिर चले जाना है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
मोकामा का टिकट हमारे पास, 20 दिन में जेल से... पोती की शादी में पैरोल पर आए बाहुबली अनंत सिंह का दावा

बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बुधवार को पोती की शादी में शामिल होने के लिए एक दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। 30 अप्रैल को पोती वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए अनंत सिंह ने कोर्ट में अर्जी दी थी। जिसे मंजूर कर लिया था। एक दिन के लिए आज अनंत सिंह बेऊर जेल से बाहर निकले। और अपने पैतृक आवास बाढ़ के लदमा पहुंचे जहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होने बताया कि उम्मीद है कि 20 दिनों में जेल से बाहर आ जाएंगे। लोअर कोर्ट में बेल रिजेक्ट होने के बाद हाईकोर्ट में अपील की है।

एक सवाल के जवाब में अनंत सिंह ने कहा कि मोकामा विधानसभा चुनाव का टिकट हमारे पास है। अच्छा लग रहा है, एक दिन के लिए पैरोल मिली है, कल फिर चले जाना है। आपको बता दें बीते 20 सालों से मोकामा पर अनंत सिंह का कब्जा है। 2005 से 2020 तक लगातार वो मोकामा से विधायक रहे। 2022 के उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी जीतीं।

ये भी पढ़ें:अनंत सिंह पर गोली चलवाने वाले विवेका पहलवान की मौत, गैंगवार में गिरी थीं लाशें
ये भी पढ़ें:जेल में ही रहेंगे अनंत सिंह, एमपी-एमएलए कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
ये भी पढ़ें:अनंत सिंह फायरिंग पर पप्पू यादव का तंज, पूछा- नीतीश सरकार किसके साथ?
ये भी पढ़ें:घोड़े 'लाडला' के साथ सोनपुर मेला देखने पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह, बोले- अब कुछ…

आपको बता दें मोकामा के पंचमहला में फायरिंग मामले में 24 जनवरी को पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी। सोनू सिंह की मां उर्मिला सिन्हा की शिकायत पर उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। बाढ़ के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन के कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया था।

पटना सिविल कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत ने अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के बाद खारिज कर दिया था। विशेष अदालत ने दो आपराधिक मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह की नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई की थी। दोनों आपराधिक मामले पंचमहला थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई 22 जनवरी को दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना से जुड़े थे। दोनों अदालत से जमानत खारिज होने के बाद बेऊर जेल में बंद अनंत सिंह अब जमानत लेने के लिए पटना हाईकोर्ट का रुख किया है।