बहन का तलाक कराकर लौट रहे भाई पर चढ़ा दी कार
Moradabad News - 29 अप्रैल को सरफराज ने अपनी बहन का तलाक करवाने के बाद लौटते समय शाने आलम और गुल्लू ने उसकी कार रोक दी। पूछने पर उन्होंने कार चढ़ा दी, जिससे सरफराज के पैर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा...

बहन का तलाक करवाकर लौटने के दौरान उस पर कार चढ़ा दी, जिससे उसको चोटें आई हैं। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिला संभल के थाना असमोली के गांव गुमसानी निवासी सरफराज पुत्र जरीफ हुसैन ने मुकदमा दर्ज कराया कि 29 अप्रैल को 5:55 बजे वह अपनी बहन का तलाक कराकर लौट रहा था। विपक्षी शाने आलम पुत्र इंतजार, गुल्लू पुत्र इंतजार ग्राम दबका जिला रामपुर भी आ रहे थे। अमरपुरकाशी गत्ता फैक्टरी के पास पहुंचने पर उन्होंने कार रोक ली, जब अपनी कार से उतरकर पूछने के लिए वहां गए कि रास्ते में कार क्यों रोकी है तो उन्होंने कार चलाकर पैर पर चढ़ा दी, जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आई, बाद में वह कार लेकर भाग गए।
तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।