JD U Supports Central Decision for Caste Census for Welfare and Upliftment जातिगत जनगणना से वंचित वर्गों का हो सकेगा कल्याण : जदयू, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJD U Supports Central Decision for Caste Census for Welfare and Upliftment

जातिगत जनगणना से वंचित वर्गों का हो सकेगा कल्याण : जदयू

रांची में जदयू ने केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने के फैसले का समर्थन किया है। पार्टी प्रवक्ता सागर कुमार का कहना है कि इससे वंचित वर्गों का कल्याण होगा और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
जातिगत जनगणना से वंचित वर्गों का हो सकेगा कल्याण : जदयू

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के फैसले का जदयू ने समर्थन किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि केंद्र के इस फैसले से वंचित वर्गों का कल्याण एवं उत्थान हो सकेगा, साथ ही उन्हें मुख्य धारा से भी जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बिहार का सत्तारूढ़ जदयू केंद्र सरकार से हमेशा जातिगत जनगणना कराने की मांग करता रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातिगत गणना करा न्याय के साथ विकास की अपनी नीति को स्पष्ट किया है। उन्होंने देश को रास्ता दिखाते हुए एक मिशाल पेश की।

अब केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मजबूत एनडीए सरकार ने देश में जातिगत गणना कराने का निर्णय लिया है। झारखंड जदयू इसकी सराहना और स्वागत करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।