भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का आवाहन
Kausambi News - सिराथू में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के तहत भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज राय ने हवन-पूजन किया और लोगों से भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने की अपील की। समारोह में...

सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के तत्वावधान में बुधवार दोपहर को ककोढ़ा में भगवान परशुराम की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा की गई। भगवान परशुराम जयंती के मौके पर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश सचिव पंकज राय ने हवन-पूजन किया जबकि विशिष्ट अतिथि पंकज राय रहे। मुख्य अतिथि ने लोगों से भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि समाज के अंदर अगर किसी ने अधर्म और अन्याय के लिए सबसे पहले आवाज उठाई थी तो वह आवाज भगवान परशुराम की थी।
समाज के अंदर समानता, न्याय व्यवस्था इन सबकी स्थापना के लिए जो आवाज उठाई गई वह हम सबके कुल गुरु की उठी थी। इस मौके पर रविन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप मिश्र विनय तिवारी, सत्यम मिश्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।