अति पिछड़ा सम्मेलन में जाएंगे पांच हजार से अधिक लोग
एनडीए सरकार में अति पिछड़ा समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी को हाशिए पर धकेला जा रहा है। राजद का अति पिछड़ा सम्मेलन तीन मई को पटना में होगा, जिसमें पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार से अधिक...

पारू। एनडीए सरकार में अति पिछड़ा समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी को हाशिए पर धकेला जा रहा है। तीन मई को पटना मिलर हाईस्कूल मैदान में राजद की ओर से अतिपिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। उक्त बातें राजद नेता शंकर प्रसाद यादव ने जनसंपर्क अभियान के दौरान पारू चौक पर कहीं। साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता पृथ्वीनाथ राय ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज की एक दर्जन जातियां विकास की उम्मीद लगाए बैठी हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष पूजा सहनी ने तीन मई को पटना चलने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।