अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोक संवाद का किया आयोजन
दो हित समूहों की समस्याओं को जानने का प्रयास किया गया समस्याओं को अपने घोषणा

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अधिकृत घोषणा पत्र समिति के सदस्यों ने बुधवार को चंपानगर इलाके स्थित एक मैरेज हॉल में लोक संवाद के अंतर्गत दो हित समूह वेटरनस इंडिया एवं बुनकर संघर्ष समिति के साथ बातचीत कर उनके मुद्दे और समस्याओं को जानने का प्रयास किया। इसके आयोजक बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता आनन्द माधव थे। जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विंग कमांडर अनुमा आचार्य, चित्रा बॉथम एवं रिसर्च एनालिस्ट के रूप में विश्वजीत चौहान थे। पहला लोक संवाद वेटरनस इंडिया के साथ हुआ जिसमें वेटरेंस इंडिया के जिला अध्यक्ष असीम कुमार पाठक, चंदन चौबे, सुबोध पांडे, राजेंद्र लाल, ज्ञान शंकर एवं पुनीत कुमार आदि उपस्थित थे।
इनकी मुख्य मांग है कि अन्य राज्यों की तर्ज पर सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण पूर्व सैनिकों को मिलना चाहिए। साथ ही भागलपुर में जिला सैनिक बोर्ड का निर्माण शीघ्र हो। जो नौ जिलों को सेवा देता है। इसके अलावा इन लोगों ने सैनिक वर्दी के दुरुपयोग पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि सुरक्षा सोवाओं में पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता मिलना चाहिए। सभी पूर्व सैनिकों ने अग्निवीर की भर्ती का विरोध किया। उनलोगों ने कहा इससे सेना कमजोर होगी। विंग कमांडर अनुमा आचार्य एवं चित्रा बॉथम ने अश्वासन दिया कि ये मुद्दे गंभीर हैं। इसे हम अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। इस बैठक में कुछ स्थानीय मुद्दे भी आये जैसे नाथनगर सजौर रोड में रेलवे ओवर ब्रिज या अंडर पास की जरूरत है, इसी रोड में नेशनल हाइवे क्रासिंग पर दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। इसके लिए वहां भी ओवरब्रिज या अंडरपास बनना चाहिये। लोगों ने भागलपुर शहर का अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय विधालय को यहां से शिफ्ट किये जाने का विरोध किया, क्योंकि इससे पांच सौ से अधिक छात्राओं की पढ़ाई पर असर पडेगा। वहीं दूसरा लोक संवाद बुनकर संघर्ष समिति के साथ हुआ। बुनकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेजाहत अंसारी, उपाध्यक्ष असफाक अंसारी, सदस्य हैदर अली, शाने अब्दुल करीम, शाहिद अंसारी, जुम्मन अंसारी आदि ने लोक संवाद को संबोधित करते हुए बताया कि बुनकर समाज आज अत्यधिक परेशान है। सरकार घोषणाएं तो करती है लेकिन पूरा नहीं करती। इनलोगों ने बताया कि बुनकरों की मूल समस्या बिजली की है जिसका एक विशेष दर होना चाहिये जैसा कि किसानों के लिये एवं उसी तर्ज पर अनुदान भी सरकार दे। लोगों ने बताया कि बुनकर समाज बिचौलियों के हाथों की कठपुतली बना हुआ है जिससे सरकार को बचाना होगा। इस दौरान विंग कमांडर अनुमा आचार्या ने कहा कि बुनकर भाइयों की अधिकांश समस्याओं का समाधान है। इनमें से हम अधिकांश मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में अवश्य शामिल करने का प्रयास करेंगे। उन्होनें कहा कि अगर बुनकर समाज का भला हो सकता है तो कांग्रेस की सरकार में ये संभव है। आनन्द माधव ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। हमने कर्नाटक, आंध्र, हिमाचल में जो कहा वह किया। पहले हमने राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भी कर दिखाया है। हमारी प्रतिबद्धता समाज के शोषित वर्गों के साथ है, हम उनके साथ खड़े हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।