Free Eye Check-up Camp Organized by Van Bandhu Parishad in Afzalpur नेत्र शिविर में ढाई सौ मरीजों की जांच, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFree Eye Check-up Camp Organized by Van Bandhu Parishad in Afzalpur

नेत्र शिविर में ढाई सौ मरीजों की जांच

गोरौल के अफजलपुर गांव में वन बंधु परिषद महिला समिति ने नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। डॉ. प्रवीण कुमार ने करीब 250 मरीजों की जांच की और 24 गंभीर मामलों को शल्य चिकित्सा के लिए सलाह दी। समिति ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
नेत्र शिविर में ढाई सौ मरीजों की जांच

गोरौल। अफजलपुर गांव स्थित राजा भैया के आवास पर बुधवार को वन बंधु परिषद महिला समिति पटना की आरे से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण कुमार ने आंखों के मरीजों की जांच की। करीब ढाई सौ मरीजों को उपचार के बाद दवा और चश्मा दिया गया। वहीं, गंभीर बीमारियों से जुड़े करीब दो दर्जन से अधिक मरीजों को शल्य चिकित्सा की सलाह दी गई, इन मरीजों को संस्था द्वारा पटना में निःशुल्क रहने और चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी। महिला समिति की अध्यक्ष सीता बंसल ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

आज पैसे के अभाव में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिकित्सीय सुविधा से वंचित रहना पर जाता है। उन गरीब लोगों के लिए वन बंधु परिषद पटना चेप्टर नि:शुल्क चिकित्सीय सुविधा के साथ दवा आदि का पूरा खर्च व्यय करती है। भाजपा नेता सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया ने आगंतुकों तथा चिकित्सकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। शिविर में कोषाध्यक्ष सुनीता केजरीवाल, उपाध्यक्ष परमात्मा भगत, वन यात्रा प्रभारी, चंदा बजाज, संयुक्त सचिव विनोद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, उत्तर बिहार गतिविधि प्रमुख सत्येंद्र कुमार सिंह, अंचल अभियान प्रमुख राजकुमार, संगीता शर्मा, नीतू तिवारी, श्रीनाथ कुमार यादव, मिथिलेश राय, महेश साह, अजय कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।