बुलडोजर, गोसाईंगंज व काकोरी में 03 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
Lucknow News - लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के दस्ते ने बुधवार को गोसाईंगंज व काकोरी क्षेत्र

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के दस्ते ने बुधवार को गोसाईंगंज व काकोरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही तीन अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि राजदेव सिंह व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम-मलौली में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह मनीष सिंह, प्रदीप सिंह व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के मौजा-सराय करोरा में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग पर प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। जिसमें डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि शोभित राठौर, अनिल कुमार व अन्य द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर ग्राम-सरोसा भरोसा में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। सभी को ध्वस्त कर दिया गया। कुछ और टाउनशिप गिराई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।