Akshaya Tritiya Shopping Surge in Ranchi Gold and Automobile Sales Soar अक्षय तृतीया पर बरसा धन, 170 करोड़ का कारोबार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAkshaya Tritiya Shopping Surge in Ranchi Gold and Automobile Sales Soar

अक्षय तृतीया पर बरसा धन, 170 करोड़ का कारोबार

रांची में अक्षय तृतीया के अवसर पर खरीदारी का माहौल बना रहा। बाजार में लगभग 170 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसमें ज्वेलरी का कारोबार 133 करोड़ रुपये रहा। ऑटोमोबाइल में 850 दो पहिया और 330 चार पहिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर बरसा धन, 170 करोड़ का कारोबार

रांची, संवाददाता। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर बुधवार को राजधानी के बाजार में खूब धन बरसा। राजधानीवासियों ने जमकर खरीदारी की। सबसे अधिक सर्राफा बाजार में रौनक छायी रही। यहां सुबह से लोग अपने प्री-बुकिंग गहनों की डिलीवरी लेने के लिए पहुंचते रहे। वहीं, नई खरीदारी के लिए भी देर रात तक ग्राहक आते रहे। इसी प्रकार ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठानों में भी वाहनों की डिलीवरी के लिए सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बाजार के जानकारों के अनुसार, रांची के बाजार में एक दिन में लगभग 170 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। सिर्फ ज्वेलरी बाजार में ही लगभग 133 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

वहीं, ऑटोमोबाइल बाजार में 34.90 करोड़ और अन्य मिलाकर लगभग तीन करोड़ रुपये के सामान बिके हैं। 850 दो पहिया, 330 चार पहिया वाहन बिके अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खरीदारी को लेकर राजधानी के ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठानों में सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। हालांकि, सुबह पहुंचने वाले अधिकांश ग्राहकों ने पहले ही बिलिंग करा ली थी। डिलीवरी लेने के लिए पहुंच रहे थे। इसके बाद नए ग्राहकों के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक बना रहा। ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने बताया कि इस शुभ अवसर पर लगभग 850 दो पहिया और 330 चार पहिया वाहन बिके। ऑफरों ने भी ग्राहकों को लुभाया अक्षय तृतीया पर सर्राफा से लेकर ऑटोमोबाइल प्रतिष्ठानों की ओर से एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किए गए। इसका लोगों ने खूब लाभ उठाया। ऑटोमोबाइल कारोबारियों की ओर से कम डाउन पेमेंट पर गाड़ियों की बुकिंग हो या बंपर कैश डिस्काउंट ऑफर्स, लोगों ने खूब लाभ उठाया। इसी तरह सर्राफा व्यवसायियों की ओर से जितना ग्राम सोना, उतना ग्राम चांदी, मेकिंग चार्ज पर 5 से 50 फीसदी तक छूट, डायमंड के वैल्यू पर 20 फीसदी तक की छूट, एक लाख की खरीदारी पर सोना मुफ्त पाएं, सोने के आभूषणों पर 5.9 फीसदी फ्लैट मेकिंग चार्ज ऑफर का लोगों ने लाभ उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।