एसओ ने पुलिस पर फायर झोंकने का दर्ज कराया केस
Kausambi News - पश्चिमशरीरा के कोल्हुआ में रविवार रात 25 वर्षीय ज्योति उर्फ सोनू की नृशंस हत्या कर दी गई। शादी से इंकार करने पर आरोपी सुरेंद्र सिंह पटेल ने उसका गला काटा और नसों को भी नुकसान पहुँचाया। पुलिस ने आरोपी...
कौशाम्बी, संवाददाता। पश्चिमशरीरा के कोल्हुआ में रविवार की रात युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस मामले में पश्चिमशरीरा एसओ ने आरोपी के खिलाफ पुलिस पर फायर झोंकने का केस दर्ज कराया है।
पश्चिमशरीरा के कोल्हुआ गांव की 25 वर्षीय ज्योति उर्फ सोनू की रविवार की रात नृशंस हत्या की गई थी। आरोपी ने गला रेतने के साथ ही उसके दोनों हाथ की नसों को काट दिया था। शादी से इंकार करने पर आरोपी सुरेंद्र सिंह पटेल पुत्र धीर सिंह निवासी भगवतपुर कटरी ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार की भोर गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया था कि उसने शादी से इंकार करने पर ज्योति की हसिया, कैंची व छूरी से गर्दन व नसों को काटा था। आला कत्ल बरामद कराने के आरोपी पुलिस टीम को लेकर भगावतपुर कटरी के एक बाग में लेकर पहुंची। जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए झोले को उसने निकाला। इसी बीच मौका पाते ही झोले में रखे तमंचे से भागते हुए पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में सुरेंद्र सिंह घायल हुआ था। एसओ त्रिलोकीनाथ पांडेय ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी के पश्चिमशरीरा थाना में दूसरा केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।