Farmers Hesitant to Sell Wheat Despite Government Purchase Centers दो केंद्रों पर 100 क्विंटल गेहूं की खरीद, नहीं पहुंच रहे किसान, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFarmers Hesitant to Sell Wheat Despite Government Purchase Centers

दो केंद्रों पर 100 क्विंटल गेहूं की खरीद, नहीं पहुंच रहे किसान

Gangapar News - सैदाबाद। मुनाफे की आस में किसान गेहूं बेचने से कतरा रहा है। क्रय केंद्र प्रभारियों

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 30 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
दो केंद्रों पर 100 क्विंटल गेहूं की खरीद, नहीं पहुंच रहे किसान

मुनाफे की आस में किसान गेहूं बेचने से कतरा रहा है। क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा घर पर जाकर गेहूं बेचने की अपील करने के बावजूद किसान रुचि नहीं दिखा रहे है। नतीजा यह है कि अभी तक दो केंद्रों पर 100 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा सकी है। सैदाबाद में पीसीएफ के दो क्रय केंद्र थूलमा व अतरौरा गांव में बनाए गए है। गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन 15 मार्च से किया जा रहा है। मुनाफे की उम्मीद ने किसान क्रय बेचने पर गेहूं बेचने से बच रहा है। बाजार में गेहूं 2300 रुपये प्रति क्विंटल में बेचा जा रहा है। गेहूं की सरकारी खरीद 2445 रुपये प्रति क्विंटल है। सरकारी तामझाम से बचने के चक्कर में किसान क्रय केंद्र पर नहीं जाना चाहता है। किसानों ने बताया कि अभी गेहूं की कटाई खत्म हुई है। गेहूं का दाम अभी कम है, दो माह बाद गेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल में बेचा जाएगा। क्रय केंद्र प्रभारियों ने बताया कि क्रय केंद्र धान बेचने वाले किसानों से व्यतिगत मिलकर अपील की गई लेकिन वह नहीं आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।