खुद का स्ट्राइक रेट 64 और 200+ का दे रहे ज्ञान...विराट कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर को पिलाया कड़वा घूंट
पूर्व क्रिकेटर और चर्चित कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर की विराट कोहली के बारे में की गई टिप्पणी उनके भाई को बहुत नागवार गुजरी है। विकास कोहली ने थ्रेड पर एक पोस्ट में संजय मांजरेकर का नाम लेते हुए उन्हें सुना डाला। उन्हें उनके ओडीआई करियर के स्ट्राइक रेट की याद दिलाकर कड़वी घुट्टी भी पिलाई।

विराट कोहली के भाई विकास कोहली पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर पर भड़के हुए हैं। वजह ये है कि कॉमेंटेटर ने कहा था कि कोहली का सर्वश्रेष्ठ बीत चुका है और वह उन्हें आईपीएल 2025 के टॉप 10 बल्लेबाजों में नहीं गिनते। उनकी यह टिप्पणी किंग कोहली के भाई विकास कोहली को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड पर संजय मांजरेकर का नाम लेते हुए उन्हें ODI में उनके खुद के स्ट्राइक रेट की याद दिलाई। पूर्व क्रिकेटर को आईना दिखाते हुए विकास ने लिखा कि खुद का स्ट्राइक रेट 64.3 और बात करते हैं 200+ स्ट्राइक रेट की।
विकास कोहली ने लिखा,'मिस्टर संजय मांजरेकर। ओडीआई करियर स्ट्राइक रेट 64.3। आसान है 200 प्लस स्ट्राइक रेट के बारे में बात करना।'
कोहली को लेकर मांजरेकर ने क्या कहा था?
संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह की टक्कर को 'बेस्ट vs बेस्ट' का मुकाबला नहीं कहा जा सकता। मांजरेकर ने दावा किया कि कोहली अपने शिखर को पार कर चुके हैं। कॉमेंटेटर ने यह कहते हुए हद ही कर दी कि वह किंग कोहली को आईपीएल 2025 के टॉप 10 बल्लेबाजों में नहीं गिनते। आंकड़ों पर जाएं तो मांजरेकर की बात शायद ही किसी को पचे क्योंकि कोहली इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हैं।

इस आईपीएल में खूब रन बरसा रहा विराट कोहली का बल्ला
विराट कोहली आईपीएल 2025 में शानदार लय में दिख रहे हैं और ऑरेंज कैप के प्रमुख दावेदारों में हैं। अभी तक वह इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 10 मैच में उनके नाम 443 रन दर्ज हो चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल उनसे आगे सिर्फ गुजरात टाइटंस के बी साई सुदर्शन हैं जिन्होंने 456 रन बनाए हैं।
संजय मांजरेकर vs विराट कोहली स्ट्राइक रेट
आंकड़ों की बात करें तो संजय मांजरेकर और विराट कोहली की कोई तुलना ही नहीं है। दोनों के रनों की तुलना तो वैसे भी बेमानी है क्योंकि कोहली तो किंग हैं। स्ट्राइक रेट की बात हो सकती है क्योंकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में यह काफी मायने रखता है।
संजय मांजरेकर ने भारत के लिए 74 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं जिनमें 33.23 की औसत से 1994 रन बनाए हैं। ओडीआई करियर में उनका स्ट्राइक रेट 64.3 का है। उनके समय में टी-20 क्रिकेट को मान्यता नहीं थी।
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अब तक 302 वनडे इंटरनेशनल मैच में 57.88 के औसत से 14181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93 से ऊपर है। किंग कोहली ने 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 48.69 के औसत से 4188 रन बनाए हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 137.04 का है। ओवरऑल टी-20 की बात करें तो विराट कोहली ने 409 मैच में करीब 42 की औसत से 13329 रन बनाए हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 134.35 है।
विकास कोहली ने तंज में लिखी 200+ स्ट्राइक रेट की बात
जाहिर है कि संजय मांजरेकर और विराट कोहली की कोई तुलना ही नहीं है। किंग कोहली के भाई ने 200+ स्ट्राइक की बात कही है लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने तंजिया लहजे और अलंकारिक अंदाज में पोस्ट लिखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।