Distribution Camp for Farmers Solar Irrigation Pumps Distributed with 90 Subsidy 14 किसानों के बीच प्रमुख ने की सोलर सिंचाई पंप सेट का वितरण, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsDistribution Camp for Farmers Solar Irrigation Pumps Distributed with 90 Subsidy

14 किसानों के बीच प्रमुख ने की सोलर सिंचाई पंप सेट का वितरण

14 किसानों के बीच प्रमुख ने की सोलर सिंचाई पंप सेट का वितरण 14 किसानों के बीच प्रमुख ने की सोलर सिंचाई पंप सेट का वितरण 14 किसानों के बीच प्रमुख ने की

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 30 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
14 किसानों के बीच प्रमुख ने की सोलर सिंचाई पंप सेट का वितरण

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड कार्यालय परिषद स्थित किसी विभाग के तकनीकी कृषि केंद्र में बुधवार को वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख ममता कुमारी शामिल हुई। वितरण सिविर का आयोजन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के आत्मा के द्वारा संचालित किसान समृद्धि योजना के तहत 14 किसानों के बीच सोलर सिंचाई पंप सेट का वितरण किया गया। सोलर पंप सेट का वितरण प्रमुख ममता कुमारी के द्वारा किया गया। किसानों को यह सिंचाई पंप सेट 90 प्रतिशत सब्सिडी अनुदान राशि पर दिया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संदीप कुमार यादव के द्वारा सभी लाभुकों के बीच सिंचाई पंप सेट के उपयोग की तकनीकी जानकारी दिया गया। किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख ममता कुमारी ने कहा कि किसानों के विकास के लिए कृषि के क्षेत्र में तकनीकी विकास की आवश्यकता है। किसानों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर ही कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाया जा सकता है। इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी प्रमुख ने किसानों को संबोधित की। इस मौके पर राजद युवा नेता कमलेश कुमार यादव, बीटीएम संदीप कुमार यादव, सहायक तकनीकी प्रबंधक दीनदयाल प्रसाद सहित काफी संख्या में किसान और लाभुक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।