बीडी पांडे में मरीजों के लिए पार्किंग सुविधा निशुल्क हो
नैनीताल में बीडी पांडे अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों के लिए पार्किंग की सुविधा निशुल्क करने की मांग की गई। आजाद मंच ने डीएम वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा, जिसमें खाली जगह को दोपहिया वाहनों की निशुल्क...
Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालWed, 30 April 2025 07:06 PM

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए पार्किंग की सुविधा निशुल्क करने की मांग को लेकर बुधवार को आजाद मंच के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि गोलघर चौराहे के निकट बीएम शाह ओपन एयर थिएटर के पास खाली पड़ी जगह को मरीजों और उनके परिजनों के लिए दोपहिया वाहनों की निशुल्क पार्किंग के रूप में विकसित किया जाए। इस पर डीएम ने जल्द इस विषय पर उपयुक्त निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंच के संस्थापक मो. खुर्शीद हुसैन ‘आज़ाद, अलमास खानम, हिना रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।