Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsInflation Rates for Agricultural and Rural Workers Decrease in March 2025
कृषि श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में घटी
नई दिल्ली में कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मार्च 2025 में 3.73 प्रतिशत हो गई, जो फरवरी में 4.05 प्रतिशत थी। ग्रामीण श्रमिकों के लिए यह 3.86 प्रतिशत से घटकर 4.10 प्रतिशत हो गई। मंत्रालय के...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 07:07 PM

नई दिल्ली। कृषि श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मार्च 2025 में घटकर 3.73 प्रतिशत हो गई, जबकि इस साल फरवरी में यह 4.05 प्रतिशत थी। श्रम मंत्रालय के अनुसार, ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति मार्च 2025 में घटकर 3.86 प्रतिशत हो गई, जबकि इस साल फरवरी में यह 4.10 प्रतिशत थी। मंत्रालय ने बयान में कहा कि कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक मार्च 2025 के महीने के लिए तीन अंक और दो अंक घटकर क्रमशः 1,306 और 1,319 अंक हो गया। फरवरी 2025 में सीपीआई-एएल और सीपीआई-आरएल क्रमशः 1,309 अंक और 1,321 अंक था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।