प्रथमा बैंक के खाताधारकों की बदलेगी पासबुक और चेकबुक
Moradabad News - मुरादाबाद में प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से जाना जाएगा। 1 मई से यह मर्जर प्रभावी हो गया है। बैंक का मुख्यालय लखनऊ होगा, और ग्राहक सेवाओं में कोई परिवर्तन नहीं होगा।...

मुरादाबाद। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के ग्राहक अब इस नाम से पहचाने जा रहे बैंक के ग्राहक नहीं रह जाएंगे। वह अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के तौर पर पहचाने जाएंगे। आज पहली मई से प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के रूप में जाना जाएगा। मुरादाबाद मंडल समेत यूपी के कई जिलों का ग्रामीण बैंक अब प्रथमा बैंक के नाम से नहीं रहेगा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक व आर्यावर्त बैंक का आज से समामेलन (मर्जर) हो रहा है और आज से यह उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नए नाम से पहचाना जाएगा। मुरादाबाद में रामगंगा विहार स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के मुख्य कार्यालय पर इस आशय की सूचना बैनर के रूप में जारी कर दी गई। बैंक के नियोजन विभाग में कार्यरत मुख्य प्रबंधक बृजमोहन ने बताया कि बैंक के मर्जर व इसके नाम में परिवर्तन का प्रभाव प्रशासनिक क्षेत्र में ही होगा। ग्राहक सेवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। अलबत्ता, बैंक के ग्राहकों को अब पासबुक व चेकबुक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम से जारी होगी। नई पासबुक और चेकबुक के जारी होने तक पुरानी पासबुक और चेकबुक पर बैंक के नए नाम की मुहर लगाई जाएगी। इन पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नाम की मुहर लगाने का सिलसिला गुरुवार से आरंभ हो जाएगा।
अब मुरादाबाद में नहीं बैठेंगे चेयरमैन व जीएम
मुरादाबाद। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक दो अन्य बैंकों के साथ मर्ज होने के बाद अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के तौर पर पहचाना जाएगा इस मर्जर के चलते बैंक का प्रशासनिक स्टेटस बदल जाएगा। ग्रामीण बैंक का मुख्यालय लखनऊ होगा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के चेयरमैन, जीएम व अन्य शीर्ष अधिकारी अब लखनऊ स्थित कार्यालय में ही बैठेंगे। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का मोटिवेटर यानि प्रवर्तक बैंक अब बैंक ऑफ बड़ौदा होगा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के प्रवर्तक बैंक की जिम्मेदारी छह साल से पीएनबी संभाल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।