ABVP Protests at Farmer Inter College Over Student Issues and Illegal Fees एबीवीपी के पदाधिकारियों ने आरके इंटर कालेज में किया हंगामा प्रदर्शन, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsABVP Protests at Farmer Inter College Over Student Issues and Illegal Fees

एबीवीपी के पदाधिकारियों ने आरके इंटर कालेज में किया हंगामा प्रदर्शन

Shamli News - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने किसान इंटर कालेज थानाभवन में धरना दिया। उन्होंने छात्रों की समस्याओं के समाधान की मांग की और प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्रों से अवैध वसूली, मजदूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 1 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
एबीवीपी के पदाधिकारियों ने आरके इंटर कालेज में किया हंगामा प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियां नें किसान इंटर कालेज थानाभवन में हंगामा प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होने विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। बुधवार को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य को दिए ज्ञापन में कहा कि कक्षा के टूटे हुए कैमरे की वसूली करीब 75 छात्रों के 500- 500 रुपए व 3 छात्रों से 3000- 3000 रुपए की वसूली की गई। जिसमें प्रधानाचार्या व प्रबन्ध समिति द्वारा सभी छात्रों का पैसा वापस करने का आश्वासन दिया गया। विद्यालय में 50 रुपए के एडमिशन फॉर्म के 250 रुपए वसूले जा रहे थे। जिसे प्रधानाचार्या व प्रबंध समिति द्वारा आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन दिया।

उन्होने आरोप लगाया कि छात्रों से मजदूरी कराई जा रही थी जैसे ईंटे उठवाना, सीमेंट के कट्टे उठवाना फ़ावले से मैदान को साफ करना। छात्रों से झूठे बर्तन धुलवाना व कूड़ा इकट्ठा करवाना जैसा कार्य किया जा रहा था। विद्यालय के अंदर समय समय पर छात्रों के नाम काटना व रि एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली करना जैसा प्रकरण चल रहा था। विद्यालय द्वारा दान व टाई बेल्ट के नाम पर 200 रुपए की अवैध की जा रही थी। विद्यालय के अंदर शिक्षक द्वारा मदिरापान का सेवन करके विद्यालय में पढ़ाया जा रहा था। उन्होने सभी आरोपों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।