Corruption in Public Distribution System 2300 Quintals of Ration Missing in Bagaha डीलर डकार गये 23 सौ क्विंटल राशन, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCorruption in Public Distribution System 2300 Quintals of Ration Missing in Bagaha

डीलर डकार गये 23 सौ क्विंटल राशन

बगहा में सरकारी राशन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। पांच डीलरों ने मिलकर 23 सौ क्विंटल अनाज गायब कर दिया, जिससे 38 हजार लाभुकों को राशन नहीं मिला। एसडीएम गौरव कुमार ने जांच की और दुकानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 1 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
डीलर डकार गये 23 सौ क्विंटल राशन

बगहा, हमारे संवाददाता। गरीबों को मिलने वाला सरकारी राशन कालाबाजारियों के लिए गड़बड़ी करने का सबसे सरल माध्यम है। आपूर्ति से जु़ड़े प्रखंडस्तरीय अधिकारियो के नियमित मॉनिटरिंग व निष्पक्ष जांच नहीं करने के कारण जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के हौंसले बढ़े हुए हैं और वे धड़ल्ले से गड़बड़ी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बगहा अनुमंडल क्षेत्र के रामनगर प्रखंड में सामने आया है। जहां पांच डीलरों ने मिलकर गरीबों के हक का 23 सौ क्विंटल अनाज गायब कर दिया है। इस प्रकार 38 हजार के करीब लाभुकों को उनके हक का अनाज उन्हें मिल सका। यह पूरा मामला खुल कर तब सामने आया जब एसडीएम गौरव कुमार ने पिछले दिनों रामनगर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के डीलरों के यहां औचक जांच की।

जांच के क्रम में पांच डीलर ऐसे पाये गये जिनके पॉस मशीन में तो राशन था लेकिन उनके गोदाम से नदारद था। उन डीलरों को समय दिया गया कि वे इस बावत जवाब दें कि उनके गोदाम का अनाज आखिर गया कहां, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं रहा। 23 सौ क्विंटल अनाज में 580 क्विंटल गेंहू तथा 1722 क्विंटल चावल है। इस बावत एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि पिछले दिनों रामनगर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की गयी थी। जिसमें पांच जविप्र दुकानों में गड़बड़ी का मामला सामने आया। इसमें उन सभी पांच दुकानों की अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है तथा 15 दिनों के अंदर संबद्ध विक्रेता को खाद्यान्न हस्तांतरण कराने का निर्देश दिया गया है। नहीं देने पर प्राथमिकी कराते हुए खाद्यान्न की वसूली की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।